Saturday, February 22, 2014

समय

मनुष्य होत बलवान नहीं समय होत बलवान

१.     समय कभी रुकता नहीं ये हमेशा चलता रहता है. सेकंड की सुई मुझे ज्यादा जल्दी परिवर्तन होती दिखाई देती है.
२.     समय को व्यर्थ न जाने दे वो महान है.
३.     आप भी समय को देखो ध्यान से घडी को देखो फिर से देखो कैसे भाग रही है सेकंड की सुई रुकने का नाम नही ले रही है.
४.    तुम भी समय के चक्र में फंसे हुए हो.
५.    ज्यादा समय बीता हुआ नहीं प्रतीत हो रहा है जब तुम बच्चे थे. आज आपको कोई बच्चा कह दे तो बुरा लगता है...............क्यों की समय की सुई आगे बढ़ गई है.
६.    टाइम टेबल बना लो आज ही कल नहीं आज से अमल करो समय का एक एक सेकंड का हिसाब रखना शुरू कर दो.
७.     उठने से लेकर सोने का समय तय करलो ,फिर भी आपात कल में समय के सरणी को बदलना भी पद सकता है. इसके लिए भी पूर्व से ही तैयार रहो फौजी की तरह, चूको मत.
८.    बस जिस दिन तुम समय का पीछा करना सीख लोगे उस दिन से दुनिया आपके मुठी में होगी.

No comments:

Post a Comment